10Line 10Taste | Tasty Shayari

   10 lines on different kinds of food 


जो बारिश हुई तो पकौड़े बना लो 

समय कम हो जब भी तो मैगी बना लो 

मिलें जब भी यार-दोस्त तो पिज़्ज़ा ही खा लो 

जो करनी हो दावत तो बिरयानी बना लो 

हो जाना सफर पर पराठे ही बना लो

हो दिल खुश कभी तो बर्फी भी बना लो 

वह गुस्सा जो होती तो खिचड़ी भी खा लो 

वह खाना जो खा लें तो फिर चाय बना लो

खुशी जब भी मिलती तो फिर केक खा लो

डिनर कर लो अब तो आइसक्रीम भी खा लो

जो खा लो तुम ज़्यादा तो पेप्सी फिर पी लो।

-Little-Star 



Comments

Popular posts from this blog

Paratha Slogan | Best Paratha Slogan |पराठा | Paratha Selling Slogan

Lockdown | Lockdown Story | Story