Papad | Tasty Homemade Papad | Easy Papad
❤️पापड़ कभी किसी को तन्हा नहीं रहने देता....... ❤️ जब जिसको जहां ज़रूरत हो उस के साथ घुल-मिल जाता है। ❤️ जब घर में दाल चावल बनता है और किसी का कुछ चटपटा खाने का मन हो तो एक ख्याल आता है चले पापड़ तल लें चटपटा भी हो जाएगा और वक्त भी कम लगेगा। ❤️ शाम की चाय के साथ कुछ चाहिए, फौरन पापड़ तल के हाज़िर हो जाता है। ❤️ कभी अच्छा सा खाने का मन हुआ फटाफट पापड़ तल के तैयार। ❤️ घर में अचानक कोई मेहमान आ जाए और खिलाने का कुछ खास न हो तो पापड़ साथ निभाता है। ❤️ कुछ बहुत अच्छा बन रहा है तो पापड़ ज़रूरी है। ❤️ घर में कुछ सिम्पल सा बन रहा है तो पापड़ ज़रूरी है। ❤️ कोई कहीं जा रहा है और साथ में वहां जाकर तोहफे में कुछ देना है तो बस घर का बना हुआ पापड़ भेज दो हम भी खुश वह भी खुश। हम इस लिए खुश हो गये कि कम पैसे में अच्छा सामान हो गया, वह इस लिए खुश कि गये कि घर के बने हुए पापड़ आ गये जिस की हमेशा ज़रूरत रहती है। ❤️ जैसे ही गर्मियां शुरू होती हैं घर की औरतों को पापड़ पारने की फ़िक्र शुरू हो जाती है क्योंकि गर्मी में धूप अच्छी रहती है। ❤️ पापड़ को जाड़े में भी पारा जा सकता है या यूं कह लें कि जब धूप अच्छी